Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने क्‍यों पोस्‍ट की ये कविता, क्‍या मैसेज दे रहे हैं?

हमें फॉलो करें गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने क्‍यों पोस्‍ट की ये कविता, क्‍या मैसेज दे रहे हैं?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (11:43 IST)
  • हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया है
  • इस्‍तीफे के बाद ईडी ने सोरेन का गिरफ्तार किया
  • हेमंत सोरेन से ईडी जमीन घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार की शाम को सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि हेमंत सोरेन से बुधवार को ईडी (Enforcement Directorate) ने करीब 7 घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और फिर ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद में हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें उन्होंने एक कविता के जरिए संघर्ष जारी रखने का मैसेज दिया है। कविता के लिए एक्‍स हैंडल देखें। कविता से साफ लग रहा है कि वे यह मैसेज दे रहे हैं कि उनके ऊपर जो कार्रवाई की जा रही है, उसे लेकर वे भयभीत नहीं है और हार नहीं मानेंगे।   

क्‍या है मामला : हेमंत सोरेन के खिलाफ जमीन घोटाले का मामला है। ईडी हेमंत सोरेन के खिलाफ जमीन घोटाले की जांच कर रहा है। इस मामले में रांची के चेशायर होम रोड में सेना की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदने और बेचने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट' की जांच के तहत हेमंत सोरेन से पूछताछ की गई।

बुधवार को किया गिरफ्तार : हेमंत सोरेन के बुधवार को देर शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के चंद घंटों बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के करीबी बताए जाते हैं। चंपई सोरेन फिलहाल झारखंड सरकार के यातायात, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं। बताया जाता है कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। चंपई सोरेन के पास 41 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। 80 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है। बता दें कि झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी शामिल हैं।   
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Interim Budget 2024 Live: मोदी सरकार का अंतरिम बजट, 3 करोड़ घर बनाए, अगले 5 साल में बनाएंगे 2 करोड़ नए घर