Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब की मंजू रानी ने 10 किलोमीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता

मंजू ने 45 मिनट और 20 सेकंड के समय के साथ 10 किमी स्पर्धा का शीर्ष स्थान हासिल किया

हमें फॉलो करें पंजाब की मंजू रानी ने 10 किलोमीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता

WD Sports Desk

, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (10:57 IST)
(Image Source : X/@afiindia)

पंजाब की मंजू रानी ने राष्ट्रीय ओपन रेस वॉक (पैदल चाल) चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को यहां सीनियर महिलाओं की 10 किलोमीटर (किमी) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
 
महिलाओं की 20 किमी स्पर्धा में मंगलवार को स्वर्ण जीतने के एक दिन बाद उन्होंने 10 किमी स्पर्धा में अपना दबदबा बनाया। इस जीत से उन्होंने 2024 ओलंपिक खेलों में पहली बार शामिल मिश्रित रिले पैदल चाल की टीम में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया।
 
मंजू ने 45 मिनट और 20 सेकंड के समय के साथ 10 किमी स्पर्धा का शीर्ष स्थान हासिल किया।
 
 उन्होंने इस दो दिवसीय आयोजन में दोहरी सफलता हासिल करने के बाद कहा, ‘‘ इस साल मेरा मुख्य ध्यान मिश्रित रिले स्पर्धा पर होगा और मुझे उम्मीद है कि मैं ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूंगी।’’
सीनियर 10 किमी पैदल चाल स्पर्धा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा राष्ट्रीय टीम के लिए संभावित एथलीटों का चयन करने के लिए कार्यक्रम में शामिल किया है।
 
इसमें प्रदर्शन के आधार पर चयन होने वाली टीम अप्रैल में तुर्की में आयोजित होने वाली मैराथन पैदल चाल मिश्रित रिले में चुनौती पेश करेंगी। इस प्रतियोगिता की शीर्ष 22 टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी।
 
पुरुषों के 10 किमी स्पर्धा में पंजाब के साहिल ने अनुभवी खिलाड़ियों को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
 
साहिल ने 39 मिनट 25 सेकंड का समय लिया। उत्तराखंड के परमजीत सिंह बिष्ट 39 मिनट 36 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि एशियाई कांस्य पदक विजेता दिल्ली के विकास सिंह 39 मिनट 37 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
 
गोवा के ओंकार विश्वकर्मा ने पुरुषों के 35 किमी स्पर्धा को दो घंटे 39 मिनट और 19 सेकंड के समय के साथ जीता तो वहीं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की बंदना पटेल ने तीन घंटे 11 मिनट छह सेकंड के समय के साथ अपने नाम किया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व क्रिकेटर चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार