Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा, 'संगठन सरकार से बड़ा है'?

हमें फॉलो करें केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा, 'संगठन सरकार से बड़ा है'?
, सोमवार, 22 अगस्त 2022 (10:41 IST)
यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने रविवार को एक ट्वीट किया है। जिसके बाद यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उन्होंने लिखा-'संगठन सरकार से बड़ा है।' इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में उन्‍हें लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया।

बता दें कि उन्‍होंने हाल ही में दिल्‍ली में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। तबसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक बार फिर यूपी बीजेपी की कमान संभाल सकते हैं। रविवार को उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा-'संगठन सरकार से बड़ा है।' इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई कि क्‍या केशव वाकई बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बनने जा रहे हैं।

वैसे पार्टी हाईकमान ने अभी तक इस बारे में कुछ भी संकेत नहीं दिया है। दिल्‍ली दरबार में कई अन्‍य नेता भी हाजिरी लगा चुके हैं। लखनऊ से दिल्‍ली तक फिलहाल हर किसी को इंतजार है कि पार्टी के नए प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम के ऐलान का। इससे कयास लगाए जा रहे कि अगले प्रदेश अध्यक्ष वही होंगे। हालांकि कार्यकर्ताओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो कह रहा है कि ऐन वक्‍त पर हाईकमान कोई चौंकाने वाला ऐलान कर सकता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LGBT Rights : सिंगापुर में गे सेक्स अब अपराध नहीं