Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस भारतीय इंजीनियर से ट्विटर पर क्‍यों रोज बात करते हैं एलन मस्‍क, आखिर क्‍या है वजह?

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस भारतीय इंजीनियर से ट्विटर पर क्‍यों रोज बात करते हैं एलन मस्‍क, आखिर क्‍या है वजह?
, गुरुवार, 17 मार्च 2022 (12:46 IST)
पुणे, पुणे के 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर प्रणय पाथोले की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा था, जब उनके आदर्श एलन मस्क ने चार साल पहले स्वचालित विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर उनके ट्वीट का जवाब दिया था।

इसके बाद से पाथोले ट्विटर पर ‘डायरेक्ट मैसेज’ के जरिए मस्क के लगातार संपर्क में हैं और उनसे आमने-सामने मिलने तथा उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं।

मस्क ने जब पहली बार पाथोले के ट्वीट का जवाब दिया था, उस समय वह इंजीनियरिंग के छात्र थे और वह इस समय ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ में कार्यरत हैं।

पाथोले ने बताया, ‘मैं मस्क से बहुत प्रभावित हूं। मैं उन्हें प्रौद्योगिकी संबंधी चीजों को लेकर ट्वीट किया करता था। मैंने पानी की बूंदों का पता चलते ही काम करने वाले स्वचालित वाइपर सेंसर को लेकर उन्हें 2018 में एक ट्वीट किया था। मस्क ने कुछ ही दिन में इसका जवाब दिया कि इसे (इस सुविधा को उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे वाहन के) अगले नए संस्करण में लागू किया जा रहा है’

मस्क ने उनके मालिकाना हक वाले ‘स्पेसएक्स’ के बड़े रॉकेट ‘स्टारशिप’ के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रैप्टर इंजन के संबंध में पाथोले के एक प्रश्न का ट्विटर पर दिसंबर 2020 में डीएम करके उत्तर दिया था।

पाथोले ने कहा, ‘इसके बाद से हमारे बीच मैसेज में बातचीत शुरू हो गई। मैं उन्हें प्रौद्योगिकी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ट्वीट करता और वह उनका उत्तर देते। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे ट्वीट दिलचस्प लगते थे। वे (ट्वीट) उनका ध्यान खींचते थे और उन्होंने उत्तर देना शुरू कर दिया’

जब मस्क ने पाथोले के ट्वीट का जवाब देना शुरू कर दिया, तो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके फोलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी और अब उनके एक लाख से अधिक फोलोवर्स हैं।

मशीनों में दिलचस्पी रखने वाले पाथोले ने दावा किया कि मस्क उन्हें अकसर जवाब देते हैं और वह उनसे स्पेसएक्स और स्टारशिप रॉकेट एवं उसके शक्तिशाली इंजन की तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में सवाल पूछते हैं।

इंजीनियर ने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर अपने फोलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं करता। मैं मस्क से इसलिए संवाद करता हूं, क्योंकि मैं उनकी सराहना करता हूं। मुझे वास्तव में लगता है कि वह अच्छे दिल वाले इंसान हैं और उचित कारणों से बड़ी एवं महत्वाकांक्षी चीजों को हासिल करने की कोशिश कर रहे है। मैं उन्हें आदर्श मानता हूं’

पाथोले ने कहा, ‘उनके साथ काम करना और उनसे जितना संभव हो, उतना सीखना, मेरी सबसे बड़ी आकांक्षा है। वह बहुत मेहनती हैं और उनकी एक साथ कई कार्य करने की क्षमता अविश्वसनीय है (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे...