Himanta Biswa Sarma : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने धुबरी से AIUDF सांसद बदरुद्दीन अजमल से कहा कि अगर दोबारा शादी करना चाहते हैं, तो उन्हें चुनाव से पहले ऐसा करना चाहिए। उसके बाद समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो जाएगी और उन्हें जेल जाना पड़ जाएगा।
अजमल ने हाल में कहा था कि भाजपा मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रही है और अगर वह दोबारा शादी करना चाहते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनका धर्म उन्हें ऐसा करने की इजाजत देता है।
शर्मा ने कहा कि चुनाव के बाद यूसीसी लागू हो जाएगा और अगर अजमल दोबारा शादी करेंगे तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा क्योंकि सभी के लिए एक से अधिक शादियां गैर-कानूनी घोषित कर दी जाएंगी।
यूसीसी का यह तात्पर्य है कि समाज के सभी वर्गों, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, के साथ इस कानून के तहत समान व्यवहार किया जाएगा, जिसमें विवाह, तलाक, भरण-पोषण, विरासत, गोद लेना और संपत्ति उत्तराधिकार जैसे मामले शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि असम मंत्रिमंडल ने फरवरी 2024 में राज्य में बाल विवाह को समाप्त करने और यूसीसी के कार्यान्वयन की दिशा में एक कदम के रूप में असम मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को निरस्त करने के निर्णय को मंजूरी दी थी।
Edited by : Nrapendra Gupta