Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल का मुख्‍यमंत्रियों की आड़ में मोदी पर निशाना, लोगों का भविष्य रख रहे हैं गिरवी

हमें फॉलो करें राहुल का मुख्‍यमंत्रियों की आड़ में मोदी पर निशाना, लोगों का भविष्य रख रहे हैं गिरवी
, सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (11:56 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला कर केंद्र की तरफ से राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी राजस्व के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों से सवाल किया है कि वह मोदी के लिए लोगों के भविष्य को क्यों गिरवी रख रहे हैं।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई का वादा किया था, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी और कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था ठप हो गई तो अब केंद्र अपने वादे से पीछे हट रहा है।
 
केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने सोमवार को अपने ट्वीट में जीएसटी को लेकर पांच बिंदु उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने इन बिंदुओं में कहा... 
1. केंद्र सरकार ने राज्यों से जीएसटी राजस्व देने का वादा किया था।
2. कोरोना संकट और पीएम मोदी की वजह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई।
3. पीएम मोदी ने 1.4 लाख करोड़ की कर रियायत कॉरपोरेट को दे दी और स्वयं के लिए 8400 करोड़ के दो विमान खरीदे।
4. अब केंद्र के पास राज्यों को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।
5. वित्त मंत्री राज्यों से कहती हैं कि उधार ले लीजिए।
 
गांधी ने आखिर में सवाल करते हुए लिखा कि आपके मुख्यमंत्री लोगों का भविष्य मोदी के पास क्यों गिरवी रख रहे हैं?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 10वें दिन स्थिर, जानिए 4 महानगरों में इसके भाव