Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CBI मुख्‍यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने बच्चों से क्यों कहा- खाना छोड़ दूंगा

हमें फॉलो करें CBI  मुख्‍यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने बच्चों से क्यों कहा- खाना छोड़ दूंगा
, रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (14:55 IST)
नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में सीबीआई आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले राजघाट पर कहा कि छात्रों को कड़ी मेहनत जारी रखनी चाहिए और अगर वह जेल जाते है, तो भी वह उनके प्रदर्शन का आकलन करते रहेंगे। अगर बच्चों ने ठीक से पढ़ाई नहीं की तो मुझे तकलीफ होगी और मैं खाना छोड़ दूंगा।
 
दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि छात्रों को कड़ी मेहनत जारी रखनी चाहिए और अगर वह जेल जाते है, तो भी वह उनके प्रदर्शन का आकलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि उन्हें कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से पढ़ाई जारी रखनी है। यहां तक कि अगर मैं जेल जाता हूं, तो भी मैं छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करता रहूंगा।
 
सिसोदिया ने कहा कि मैं कई बार जेल जा सकता हूं और मैं डरता नहीं हूं। जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, तो मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है। अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे।
 
इससे पहले सिसोदिया ने ट्वीट किया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने लिखा, 'आज फिर सीबीआई जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।'
 
पूछताछ से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान सिसोदिया के साथ है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पैरेंट्स (माता-पिता) की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।'
 
इस पर भाजपा नेता आशीष सूद ने कहा कि आपकी ये स्क्रिप्ट कुछ देखी देखी सी लगती है सीएम अरविंद केजरीवाल जी। कुछ यहीं बात आपने जेल में बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए कही थी। स्क्रिप्ट वही पुराना है बस नाम आपके करीबी मनीष सिसोदिया का है।
 
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं ने दावा किया कि उनके कुछ पार्षदों को राज घाट जाने से रोकने के लिए घर पर नजरबंद रखा गया है।
 
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया, 'हमें पता चला है कि हमारे कई नेताओं को घर में नजरबंद किया गया है। पुलिस उनके घरों में है और उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। महात्मा गांधी के स्मारक पर जाने तक के लिए हमें केंद्र से अनुमति लेने के लिए कहा जा रहा है।'
 
भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया भविष्य के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे लगता हैं केंद्र सरकार और भाजपा अरविंद केजरीवाल जी से डरती हैं। आज यह जो गिरफ्तारी हो रही है यह कोई दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी नहीं हैं बल्कि यह देश के भावी शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी हो रही हैं।'

सिसोदिया को पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट संबंधी कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऊंचे तापमान से पंजाब के किसान परेशान, गेहूं फसल को नुकसान का अंदेशा