Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अशोक गहलोत से क्यों नाराज हैं राहुल गांधी, क्या होगा पार्टी पर असर

हमें फॉलो करें अशोक गहलोत से क्यों नाराज हैं राहुल गांधी, क्या होगा पार्टी पर असर
, बुधवार, 29 मई 2019 (11:30 IST)
लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं जबकि कई दिग्गज नेता उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में अब तक 13 प्रमुख नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

राहुल राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट से सबसे ज्यादा नाराज बताए जा रहे हैं। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि राहुल गांधी परिवार के वफादार गहलोत से क्यों नाराज हैं और राहुल की इस नाराजगी की कांग्रेस को क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?
 
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मंगलवार को जब अशोक गहलोत और सचिन पायलट राहुल से मिलने पहुंचे तो कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात करने से ही इनकार कर दिया। दोनों ने कुछ देर उनका इंतजार किया और फिर प्रियंका गांधी से मुलाकात कर लौट गए।

बताया जा रहा है कि राहुल का मानना है कि बेटे के चुनाव पर ध्यान देने के लिए उन्होंने राज्य की सभी सीटों पर ध्यान नहीं दिया। राजस्थान में कांग्रेस की गुटबाजी की वजह से वह सचिन पायलट से भी नाराज हैं। उन्हें लगता है कि इसी गुटबाजी के चलते ही मात्र 3 माह में राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।
 
उल्लेखनीय है कि हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई सीडब्लूसी मीटिंग में राहुल ने अशोक गहलोत, कमलनाथ और चिदंबरम जैसे सीनियर नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इन नेताओं ने बेटे की सीटों पर ज्यादा ध्यान दिया जिससे पार्टी को नुकसान हुआ। इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि राहुल ने पार्टी को नया अध्यक्ष चुनने के लिए 3 माह का वक्त दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कूपवाड़ा में दिल का दौरा पड़ने से सेना के मेजर की मौत