Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रियंका गांधी ने गुस्से में कहा, 'कांग्रेस के हत्यारे' इसी कमरे में बैठे हैं

हमें फॉलो करें प्रियंका गांधी ने गुस्से में कहा, 'कांग्रेस के हत्यारे' इसी कमरे में बैठे हैं
, मंगलवार, 28 मई 2019 (23:56 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कार्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का गुस्सा कुछ शीर्ष नेताओं पर फूटा और उन्होंने कहा, कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शनिवार को यहां हुई कार्य समिति की बैठक में श्रीमती वाड्रा ने कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया और बैठक में मौजूद पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं पर बरसते हुए कहा, कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं।
सूत्रों ने बताया कि श्रीमती वाड्रा ही नहीं पूरा गांधी परिवार इन नेताओं की काम करने की शैली से नाराज है।

करीब चार घंटे चली बैठक में इसी नाराजगी का इजहार करते हुए श्रीमती सोनिया गांधी ने एक शब्द नहीं बोला। उनकी चुप्पी भी इशारा कर रही थी कि पार्टी को कमजोर करने में उनके ही कुछ नजदीकी लोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि श्रीमती वाड्रा का गुस्सा तब फूटा जब गांधी ने वहां मौजूद कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम लिए और कहा कि उन्होंने अपने बेटों को टिकट देने के लिए दबाव बनाया था लेकिन चुनाव के समय जो संकट सामने था पार्टी को उससे बाहर निकालने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया।

सूत्रों ने यह भी कहा कि गांधी को एक महीने तक उनके इस्तीफे के कदम के बारे में विचार करने की राय भी उन्होंने ही दी थी। यहां तक कहा जा रहा है कि पिछले दो दिन से वह गांधी के संपर्क में हैं और उन्होंने कुछ कांग्रेस नेताओं की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी दर्ज की है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले दो दिन से श्रीमती गांधी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा समिति की बैठक के बाद पैदा हुई राजनीतिक स्थिति पर लगातार परस्पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। गांधी ने आज उनके आवास पर मिलने गए पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इन नेताओं में श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup से ठीक पहले धोनी और राहुल के धमाकेदार शतक, भारत ने बांग्लादेश को रौंदा