Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन वाजे की बहाली पर सवाल, बोले फडनवीस- मुझ पर भी बनाया था दबाव

हमें फॉलो करें सचिन वाजे की बहाली पर सवाल, बोले फडनवीस- मुझ पर भी बनाया था दबाव
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (18:33 IST)
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों वाली कार और मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सचिन वाजे का मामला और तूल पकड़ गया है। इस बीच, मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटाकर उन्हें होमगार्ड की जिम्मेदारी दे दी गई है। 
 
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडनवीस ने सचिन वाजे की मुंबई पुलिस में फिर से बहाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सचिन शिवसेना नेताओं का करीबी है और उसने शिवसेना के प्रवक्ता के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर भी वाजे की बहाली के लिए दबाव बनाया गया था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। भाजपा नेता ने कहा कि यदि रक्षा करने वाले ही अपराधी बन जाएं तो क्या होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि सचिन को पिछले दिनों गिरफ्तार करने के साथ निलंबित भी कर दिया था। सचिन को ख्वाजा युनूस एनकाउंटर मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच, एनआईए ने भी सचिन पर शिकंजा कस दिया है। एनआईए के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि सचिन वाजे है। उसने पीपीई किट नहीं पहना था, बड़ी साइज का कुर्ता-पायजामा पहना था ताकि वह खुद को छिपा सके।
 
अंबानी के घर के निकट मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार के मालिक तथा कारोबारी मनसुख हिरेन की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वाजे ने कुछ समय के लिए उस कार का इस्तेमाल किया था। हिरेन ने दावा किया था कि उनकी कार कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। इसके बाद हिरेन की रहस्यमय हालत में मौत हो गई और उनका शव ठाणे में मिला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के साथ शांति मध्य एशिया में भारत को सीधी पहुंच उपलब्ध कराएगी : इमरान खान