प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का यह दूसरा दिन है। पीएम आज भरूच में 9 हजार 460 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं, शाम करीब 5 बजे जामनगर में 1460 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को गुजरात में होने वाले चुनावों के मद्देनजर भी देखा जा रहा है। दूसरी तरफ पीएम मोदी के दौरे को लेकर आप लगातार हमलावर है।
बता दें कि सोमवार को करीब 11 बजे पीएम मोदी के कार्यक्रम शुरू होंगे। करीब 11 बजे भरूच के आमोद में 8000 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जबकि दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी जामनगर में 1460 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
ये परियोजनाएं सिंचाई, विद्युत, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं। इसके अलावा, पीएम सौराष्ट्र अवतारण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना लिंक 3 (उंड बांध से सोनमती बांध तक), के पैकेज 7, एसएयूएनआई योजना लिंक 1 (उंड-1 बांध से एसएएनआई बांध तक) के पैकेज 5 और हरिपार 40 मेगावाट सौर पीवी परियोजना का लोकार्पण करने की भी योजना है।
Edited By Navin Rangiyal