Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे शरद पवार, असम सीएम के बयान पर बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे शरद पवार, असम सीएम के बयान पर बवाल
, गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (14:46 IST)
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसराइल युद्ध पर राकांपा प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी से नाराज होकर कुछ ऐसा कह दिया कि बवाल मच गया। शरद पवार की बेटी और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने उन्हें करारा जवाब दिया।
 
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे।
 
इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा में भी वही डीएनए, जैसा मुझमें है। हम दोनों के अंदर कांग्रेसी डीएनए है। आप जानते हैं कि भाजपा का व्यवहार महिलाओं के प्रति अनुचित रहता है लेकिन मुझे हिमंता बिस्व सरमा से उम्मीदें थी। मैं हैरान हूं कि उनकी महिलाओं के प्रति सोच कैसे बदली है। ऐसा लगता है कि भाजपा का उन पर कुछ ज्यादा ही प्रभाव पड़ा है। भाजपा आईटी सेल को पहले यह समझना चाहिए कि शरद पवार ने क्या कहा है और उन्हें उनका पूरा बयान सुनना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि NCP प्रमुख शरद पवार इसराइल हमास युद्ध को लेकर कहा था कि फिलिस्तीन की पूरी जमीन है और इसराइल ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। घर, जगह, जमीन सब फलस्तीन की थी लेकिन अब इसराइल ने उस पर अपना अधिकार जमा लिया है। एनसीपी उन लोगों के साथ खड़ी है जो मूल रूप से इसराइल के रहने वाले हैं।
 
शरद पवार ने पीएम मोदी द्वारा इसराइल का समर्थन करने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि पीएम मोदी असल मुद्दे को नजरअंदाज कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की हत्या