Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi: रेखा सरकार का फैसला, महिलाओं को अब गुलाबी टिकट की जगह दिए जाएंगे डिजिटल कार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi: रेखा सरकार का फैसला, महिलाओं को अब गुलाबी टिकट की जगह दिए जाएंगे डिजिटल कार्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 25 मार्च 2025 (23:04 IST)
digital cards for free bus travel in Delhi: दिल्ली सरकार महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठाने के लिए मौजूदा गुलाबी टिकट की जगह डिजिटल यात्रा कार्ड (digital cards) देगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि इस कदम से टिकट प्रणाली में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। उनके पास वित्त विभाग भी है।ALSO READ: CM रेखा गुप्ता बोलीं- महिलाओं को डर के साए में नहीं रहना चाहिए
 
उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए कहा कि राजधानी में सार्वजनिक परिवहन और शहरी यातायात को बेहतर बनाने के लिए 12,952 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गुप्ता ने कहा कि मुफ्त बस सेवाओं का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए एक नया डिजिटल यात्रा कार्ड मौजूदा गुलाबी टिकट की जगह लेगा।ALSO READ: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता बोलीं, प्रवेश वर्मा और मेरा रिश्ता भाई बहन जैसा
 
उन्होंने कहा कि इस कार्ड से महिलाएं किसी भी समय सार्वजनिक बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी जिससे टिकट प्रणाली से जुड़ा भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर दक्षता के लिए पूरी प्रणाली को डिजिटल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महिलाओं को यह सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम डिजिटल यात्रा कार्ड पेश करेंगे जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपनी जरूरत के अनुसार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय 2,152 इलेक्ट्रिक बसें हैं और 2025-26 तक बेड़े में 5,000 से अधिक नई बसें शामिल होंगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीतारमण ने वित्त विधेयक 2025 को बताया अभूतपूर्व कर राहत देने वाला