Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

Wrestlers Protest: पुलिस प्रोटेक्शन में महिला पहलवान बृजभूषण सिंह के घर पहुंची

Advertiesment
हमें फॉलो करें Women wrestler reached Brij Bhushan Singh house under police protection Wrestlers Protest
, शुक्रवार, 9 जून 2023 (14:56 IST)
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग के बीच रोज नए नए मोड आ रहे हैं। अब राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने में शामिल एक महिला पहलवान पुलिस की सुरक्षा में आरोपी बृजभूषण सिंह के घर पहुंची है।

महिला पहलवान का सिंह के घर पुलिस सुरक्षा में उनके घर पहुंचना बड़ा सवाल खड़े कर रहा है। इस मामले में गृह मंत्री अमित की एंट्री के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सवाल ये भी है कि नाबालिग महिला पहलवान का बयान बदलने से इसका कोई कनेक्शन तो नहीं।

दूसरी तरफ इंटरनेशनल रेफरी जगबीर का एक बयान सामने आया है जिसमें वह बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि WFI चीफ और उसके साथियों नशे में बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया। हम सब 2013 में थाईलैंड गए हुए थे, तब पहली बार प्रेसीडेंट को इस तरह महिला के पीछे खड़ा हुआ देखा।

बता दें कि हाल ही में 17 साल की नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शौषण के आरोपों को वापस ले लिया है। नाबालिग पहलवान के पिता ने भी इस बात की पुष्टि की है।

बता दें कि अमित शाह के साथ ही हाल ही में पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। इस दौरान पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री के सामने चार मांगें रखीं, जिनमें एक महिला WFI चीफ की नियुक्ति और उनके खिलाफ पुलिस FIR रद्द करना शामिल है। अब ऐसे में महिला पहलवान का बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के घर पहुंचना नए सवाल पैदा कर रहा है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KISS करने पर इस देश में कपल को भयानक सजा, इतने कोड़े मारे कि पीठ की चमड़ी उधेड़ दी