कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, दोनों ही पक्षों की धड़कनें बढ़ गई हैं। इस बीच, टीवी 5 के हवाले से खबर आ रही है कि येदियुरप्पा सदन में वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं।
बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा ने 13 पेज का भाषण भी तैयार कर लिया है, जो वे इस्तीफा देने से पहले सदन में पढ़ेंगे। दूसरी ओर भाजपा में बैठकों का दौर जारी है और ताजा स्थिति से पार्टी हाईकमान को भी अवगत करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि भाजपा बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े नहीं जुटा पाई है। इस बीच, खबर है कि छह बागी विधायक यदि वोट देने के लिए भी आते हैं तो भी भाजपा 110 के आंकड़े तक ही पहुंचेगी, जबकि विरोधी खेमे का आंकड़ा फिर 111 रहेगा।