3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक
, रविवार, 18 मई 2025 (15:04 IST)
Youtuber Jyoti Malhotra news in hindi: हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ज्योति पर जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पाक अधिकारी दानिश से संपर्क : दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित की गई इफ्तार पार्टी में ज्योति को विशेष रूप से बुलाया था। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इफ्तार पार्टी का एक वीडियो भी अपलोड किया था। इसमें वो पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के साथ नजर आई थी। दानिश और ज्योति की इस तस्वीर से साफ पता चलता है कि ये दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे। ज्योति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, साल 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी. जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी।
मरियम नवाज तक पहुंच : ज्योति का संपर्क पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से भी था। पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज से ज्योति ने कई सवाल पूछे थे। उनके इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे। वीडियो में ज्योति ने कहा था कि वे दूसरी बार पाकिस्तान आई थी।
3 बार गई थी पाकिस्तान : ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल पाकिस्तान की वीडियो से भरा हुआ है। वे 3 बार पाकिस्तान यात्रा पर जा चुकी है। कहा तो ये भी जा रहा है ज्योति चौथी बार भी पाकिस्तान जाने की योजना बना रही थी। हालांकि उससे पहले ही उसका राज पुलिस के सामने खुल गया। अब सवाल उठ रहे हैं कि वह बार बार पाकिस्तान क्यों जाती थी।
ज्योति की उम्र 33 साल है। उसने बीए की पढ़ाई की है। अविवाहित है और ज्यादातर दिल्ली में रहती है। 6 मई को वह हिसार से दिल्ली गई थी। ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। ज्योति का पासपोर्ट 22 अक्टूबर 2018 को बना था। यह 21 अक्टूबर 2028 तक वैध है। बताया जा रहा है कि ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी।
edited by : Nrapendra Gupta
अगला लेख