मुंबई। 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के आरोपी और टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की मौत हो गई।
यूसुफ नासिक की जेल में बंद था। उसे मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि कुछ समय के लिए बीमारी के चलते कुछ समय के लिए वह जेल से बाहर भी रहा था।
मेंटल डिसऑर्डर के शिकार युसुफ को भी उम्र कैद हुई थी। उसे मेडिकल आधार पर जमानत तो मिली थी, लेकिन इस शर्त पर कि वह इस दौरान इलाज के लिए अस्पताल में ही रहेगा।
इस मामले में याकूब की भाभी और सुलेमान मेमन की पत्नी रूबीना मेमन को भी सजा मिली थी। धमाकों के दौरान रूबीना के नाम पर रजिस्टर्ड मारुति कार से हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे।