Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवराज सिंह और हेजल की शादी का कार्ड सुर्खियों में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yuvraj Singh
नई दिल्ली। क्रिकेट सितारे युवराज‍ सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच 30 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। युवराज की शादी के कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह कार्ड काफी खास है क्योंकि युवी ने इस कार्ड को पूरी तरह से क्रिकेट का रंग देने की कोशिश की है यानी कार्ड की थीम क्रिकेट ही है।

 
 
युवराज और हैज़ल खुद सारी तैयारियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। चाहे शादी की मिठाईयां हो या मेहमानों को दिए जाने वाले गिफ्ट या फिर बात को निमंत्रण कार्ड की। शादी निमंत्रण खासतौर पर बन गए हैं चर्चा का विषय।

इस जोड़े की इच्छा थी कि उनकी शादी में पारंपरिक तौर पर दिए जाने वाले निमंत्रण कार्ड न हों, इसलिए उन्होंने अपनी तस्वीर कार्ड पर डलवाने का फैसला किया। इन कार्ड के लिए इस जोड़े ने क्रिकेट थीम चुनी है। जिसे युवराज एंड हैजल प्रीमियर लीग नाम मिला है। 
webdunia

कार्ड पर लिखा है, 'युवराज एंड हेजल प्रीमियर लीग, लविंग इट, सर जी।' युवी के शादी के कार्ड को बनाने वाले सैंडी और कपिल खुराना ने इसमें कहीं से भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। दोनों ने मिलकर कार्ड को इस तरह से डिजाइन किया है, जैसे मानो क्रिकेट का मैदान हो।
 
इस कार्ड की एक और खास बात यह है कि इसमें युवी और उनकी होने वाली पत्नी हेजल के कार्टून्स भी बने हैं, जिनसे पूरे कार्ड को सजाया गया है। कार्ड के डिजाइनर के मुताबिक, कार्ड की ऐसी थीम का आइडिया युवराज और हेजल का ही था। वे दोनों कार्ड को इस तरह से ही रोचक बनाना चाहते थे।
 
खबरों के मुताबिक, युवी की शादी पहले 30 नवंबर को चंडीगढ़ में होगी। उसके ठीक बाद 2 दिसंबर को गोवा में ये दोनों हिन्दू रीति रिवाज के साथ दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसमें उनके मुंबई के सभी दोस्त आमंत्रित होंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महबूबा को याद आए अटलबिहारी वाजपेयी