Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 31 March 2025
webdunia

उद्धव ठाकरे को एक और झटका, मंत्री दिलीप लांडे भी शिंदे गुट में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maharashtra Political crises
, शुक्रवार, 24 जून 2022 (15:48 IST)
मुंबई। उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को उस समय एक और बड़ा झटका लगा जब राज्य सरकार में मंत्री दिलीप लांडे भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों के खेमे में शामिल हो गए।
 
शिंदे के कार्यालय ने शुक्रवार को यहां एक वीडियो जारी किया, जिसमें विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी के लग्जरी होटल में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इस होटल में शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए हैं।
 
मुंबई के चांदिवली सीट से विधायक लांडे के शिंदे गुट में शामिल होने के साथ ही शिवसेना के बागी विधायकों की कुल संख्या 38 हो गई है। हालांकि, शिंदे ने 55 में से 40 शिवसेना विधायकों के साथ-साथ 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है।
 
शिंदे ने दावा किया है कि उनका गुट ही असली शिवसेना है। इसके साथ ही उन्होंने 37 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधानसभा सचिव को भेजा है और विधायक दल के नेता के रूप में अपनी तथा भारत गोगावाले की पार्टी के नए मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) के रूप में नियुक्ति के बारे में सूचित किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आदित्य ठाकरे का बागी विधायकों पर हमला, अपने लोगों को धोखा दिया (Live Updates)