Sharadiya Navratri : शारदीय नवरात्रि का महापर्व माता शक्ति दुर्गा मां का खास और पवित्र पर्व रहता है, जो 10 दिनों तक चलता है। 10वें दिन विजयादशमी मनाई जाती है। यदि आप माता के इस पर्व में किसी भी रूप में शामिल हैं जैसे व्रत रखना, गरबा करना या नियमित मंदिर दर्शन करना तो फिर आपको नियम से रहना जरूरी है और गलतियां करने से बचना होना नहीं तो फिर मां दुर्गा की नाराजगी जो नुकसान होगा उसकी भरपाई करना मुश्किल है। इसलिए भूलकर भी न करें ये गलतियां।
1. व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। इसी के सात नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।
2. इन दिनों में सभी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। शारीरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है और नियम खंडित होता है।
3. अगर माता के नाम की अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहिए।
4. एक बार व्रत का संकल्प लेने के बाद उसे तोड़ना नहीं चाहिए। यदि आपको कोई रोग या बुखार हो जाए तो व्रत तोड़ा जा सकता है।
5. व्रतधारी को 9 दिनों तक खाने में अनाज, प्याज, लहसुन, नॉन वेज, तम्बाकू, सफेद नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। नवरात्रि फलाहार एक ही स्थान पर बैठकर ग्रहण करें।
6. इन दिनों व्रत रखने वालों को 9 दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
7. इन दिनों व्रत रखने वाले लोगों को चप्पल, जूते, बैग, बेल्ट आदि चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
8. नवरात्रि के 9 दिन का व्रत रखने वालों को गंदे तथा बिना धुले वस्त्र पुन: धारण नहीं करने चाहिए।
9. इन दिनों यदि दुर्गा सप्तशती पाठ, चालीसा या मंत्र पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में से ना उठे और ना ही दूसरों से बातचीत करें, इससे इनका पूरा फल नहीं मिलता है और नकारात्मक शक्तियां इसका फल ले जाती हैं।