Navratri durga pooja rules: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इन दिनों में माता के नौ अलग-अलग रूपों की आराधना जी की जाती है। कई घरों में देवी मां की प्रतिमा स्थापित कर 9 दिन पूजा की जाती है। कई बार लोग नवरात्रि के दिनों मे घर बंद कर बाहर चले जाते हैं । ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा करना धार्मिक दृष्टि से सही है ? आईए जानते हैं।
धार्मिक दृष्टिकोण
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान घर में देवी दुर्गा का वास माना जाता है। इसलिए, यह माना जाता है कि घर को पूरी तरह से खाली नहीं छोड़ना चाहिए। यदि संभव हो, तो घर में किसी सदस्य का रहना आवश्यक है। इन दिनों कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:
• अखंड ज्योति: यदि आपने नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाई है, तो उसे लगातार जलते रहना चाहिए। इसके लिए, घर में किसी एक सदस्य का होना बहुत जरूरी है।
• पूजा स्थल: जिस स्थान पर देवी की प्रतिमा स्थापित की है उसकी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
• देवी की प्रतिमा: यदि आपके घर में देवी दुर्गा की प्रतिमा है, तो उसे अकेला न छोड़ें। इसलिए भी जरूरी है कि घर में कोई सदस्य हो और दोनों समय माता की विधिवत पूजा की जाए।