Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(आशा द्वितीया)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण द्वितीया
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-आसों दोज, आशा द्वितीया, विश्व मलेरिया जागरूकता दि.
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

इस नवरात्रि घर पर झटपट बनाएं चटपटी फरियाली सेंव, अभी नोट करें रेसिपी

हमें फॉलो करें इस नवरात्रि घर पर झटपट बनाएं चटपटी फरियाली सेंव, अभी नोट करें रेसिपी
Sev Recipes
 
फलाहारी आटे की सेंव
 
सामग्री : 
 
250 ग्राम सिंघाड़ा आटा, 200 राजगिरा आटा, 250 ग्राम आलू, 2 चम्मच जीरा, 2 चम्मच काली मिर्च, सेंधा नमक स्वादानुसार, तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में तेल।
 
विधि : 
 
- सबसे पहले आलू उबालकर महीन मैश कर लें। 
 
- अब दोनों आटे को मिलाकर छान लें और 100 ग्राम के करीब तेल आटे में डालकर मसल लें। 
 
-  कालीमिर्च तथा जीरा बारीक पीसकर छानें और आटे में मिला दें। 
 
- नमक और तैयार आलू मिलाते हुए गूंथकर रख दें।
 
- करीबन 15-20 मिनट बाद पुनः आटे को हाथ से मसलते हुए सेंव के सांचे या झारे पर घिसते हुए गर्म तेल में कुरकुरे होने तक तल लें। 
 
- लीजिए आपके लिए तैयार हैं झटपट बनाई गई चटपटी फरियाली सेंव। अब आप इसे नवरात्रि के दिनों में फलाहार में इस्तेमाल करें और टेस्टी सेंव का आनंद उठाएं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरद पूर्णिमा कब है? जानिए विशेष संयोग और 5 उपाय