Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(कामदा एकादशी)
  • तिथि- चैत्र शुक्ल एकादशी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्त-कामदा एकादशी, दादा ठनठनपाल आनंद महो.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

Happy Navratri 2019 : नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो यह 13 काम बिलकुल ना करें

हमें फॉलो करें Happy Navratri  2019 : नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो यह 13 काम बिलकुल ना करें
शारदीय नवरात्रि पर्व आ गया है। इन दिनों अधिकतर सभी लोग व्रत-उपवास करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां दुर्गा के 9 दिवसीय नवरात्रि व्रत संयम और अनुशासन की मांग करते हैं।

अत: नवरात्रि में देवी मां को प्रसन्न करना है तो इन 13 कामों से बचकर रहें। भूलकर भी न करें यह बड़ी गलतियां...
 
* नवरात्रि में यह 13 काम किए तो माता रानी हो जाएंगी नाराज
 
1. नवरात्रि में अगर अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।
 
2. नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए। 
 
3. व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। 
 
4. खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज न खाएं। 

 
5. नौ दिन का व्रत रखने वालों को गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। 
 
6. व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
 
7. व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
 
8. व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। 
 
9. विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध है।

 
10. फलाहार एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करें। 
 
11. चालीसा, मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलने या उठने की गलती कतई ना करें। इससे पाठ का फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती हैं। 
 
12. शारीरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
 
13. कई लोग भूख मिटाने के लिए तम्बाकू चबाते हैं यह गलती व्रत के दौरान बिलकुल ना करें। व्यसन से व्रत खंडित होता है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवदुर्गा : आज के दौर की नारियों के नौ गुण