Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(पंचमी तिथि)
  • तिथि- चैत्र शुक्ल पंचमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-श्रीपंचमी/रवियोग/मंगल गोचर
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

चैत्र महाष्टमी 2021 : मनोकामना के अनुसार मां के विशेष रूप की ऐसे करें आराधना

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैत्र नवरात्रि 2021
webdunia

पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे

मां ने समय-समय पर अपने भक्तों व देवताओं की रक्षा के लिए अलग-अलग अवतार रखकर रक्षा की है। मां ने अनेक रूपों में अलग-अलग विधाओं की भी शिक्षा दी है। मां के सिर्फ 9 रूप ही नहीं हैं, अनेक रूप धारण कर मां ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। साथ ही नारी शक्ति को यह संदेश दिया कि नारी समय आने पर अपने अंदर की समाई हुई शक्ति को जाग्रत कर अपनी, संतान व जगत की रक्षा कर सकती है। अपनी इच्छा अनुसार या अपने कार्य अनुसार मां की आराधना करें....

जिस समय हमें जिस कार्य की आवश्यकता हो, उस कार्य के लिए हम मां के रूपों का स्मरण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
 
जाने किस बात के लिए कौन सी मां का स्मरण करें?
 
जब बात त्याग की हो तो मां सीता, 
जब बात प्रेम की हो तो मां राधा, 
जब बात आवश्यक क्रोध की हो तो मां चंडी, 
जब बात संगीत की हो तो मां सरस्वती, 
जब बात वैभव की हो तो मां लक्ष्मी, 
जब बात साहस की हो तो मां दुर्गा, 
जब बात पतिव्रत धर्म की हो तो मां सती, 
जब बात पुत्र-प्रेम की हो तो मां पार्वती, 
जब बात विनाश की हो तो मां काली, 
जब बात निर्माण की हो तो महागौरी। 
 
इस प्रकार हर कार्य के लिए मां का स्मरण करें। मां अवश्य आपकी रक्षा करेंगी। इस बात का ध्यान रहे कि कार्य में किसी की भलाई व परमार्थ निहित हो।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Seventh Roza : अल्लाह तक पहुंचने का मार्ग दिखाता है सातवां रोजा