Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Narendra Modi Birthday : अपने लुक से ही सबका दिल जीत लेते हैं नरेंद्र मोदी, तस्वीरों से जानिए पीएम मोदी के अनोखे अंदाज की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi Birthday : अपने लुक से ही सबका दिल जीत लेते हैं नरेंद्र मोदी, तस्वीरों से जानिए पीएम मोदी के अनोखे अंदाज की कहानी
, मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (07:53 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) 72वां जन्मदिन है। नरेंद्र मोदी न सिर्फ अपने काम से बल्कि अपने अनोखे अंदाज से भी सभी का दिल जीत लेते हैं। वे जहां जाते हैं वहां की भाषा, संस्कृति को अपनाने का प्रयास करते हैं। वे अपने पहनावे से भी चर्चाओं में रहते हैं। मोदी के जन्मदिन पर जानिए पीएम मोदी के अनोखे अंदाज की कहानी तस्वीरों की जुबानी...

08:10 AM, 17th Sep
webdunia
मंदिरों में आराधना : देश में हो या विदेश में, पीएम मोदी को अक्सर मंदिरों में पूजा-पाठ करते देखा जा सकता है।
 

08:09 AM, 17th Sep
webdunia
वीर जवानों के साथ त्योहार की खुशी  : पीएम बनने के बाद से ही मोदी अकसर सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों के साथ दिवाली मनाना पसंद करते हैं। जवानों के बीच वे सैन्य वस्त्रों में दिखाई देते हैं।


08:08 AM, 17th Sep
webdunia
लोगों का दिल जीत लेता है अंदाज : पीएम मोदी जैसा देश वैसा भेष में भरोसा रखते हैं। इस तरह से वे वहां के लोगों से सीधे जुड़ जाते हैं। उनका यह अंदाज सभी का दिल जीत लेता है।
 

08:06 AM, 17th Sep
webdunia
मोर के साथ पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। मोर को दाना खिलाने का वीडियो उन्होंने 23 अगस्त 2020 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो में नजर आ रहा मोर प्रधानमंत्री आवास पर ही रहता है और कई बार पीएम मोदी के बाग में दिखाई दे चुका है।


08:05 AM, 17th Sep
webdunia
बाबा केदार के चरणों में लगाया ध्यान : 18 मई 2019 में पीएम मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाकर सभी का दिल जीत लिया था। यहां प्रधानमंत्री 17 घंटे तक ध्यानमग्न रहें। इस गुफा को रूद्र गुफा के नाम से भी जाना जाता है। 12250 फुट की ऊंची इस गुफा का इस्तेमाल श्रद्धालु ध्यान के लिए करते हैं।
 

08:04 AM, 17th Sep
webdunia
चरखा चलाते मोदी : गुजरात में महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 साल पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी 17 जून 2017 को यहां पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने चरखा भी चलाया था। मोदी राज में खादी को काफी बढ़ावा मिला है।
 

08:02 AM, 17th Sep
webdunia
साफे को लेकर उत्सुकता : 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी हर वर्ष 15 अगस्त को लालकिले पर अलग-अलग पगड़ी या साफे में नजर आते हैं। सभी की नजरें इस बात पर लगी होती है कि पीएम इस बार किस तरह की पगड़ी या साफा पहनेंगे।
 

08:01 AM, 17th Sep
webdunia
पहली बार संसद पहुंचे तो नवाया शीश : 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार संसद पहुंचे थे तो उन्होंने सबसे पहले संसद की सीढ़ियों पर सिर झुकाया था। यह फोटो बहुत वायरल हुआ था।

07:59 AM, 17th Sep
webdunia
यहां से सीखा देशभक्ति का सबक : नरेंद्र मोदी बचपन में एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। इसने उन्हें कड़ा अनुशासन और देशभक्ति सहित बहुत कुछ सिखाया है। मोदी ने 28 जनवरी 2015 को एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं भी एक एनसीसी कैडेट था, लेकिन कभी दिल्ली आने के लिए चयनित नहीं किया गया। उनका एनसीसी ड्रेस में फोटो भी बाद भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीतीश को एक और बड़ा झटका, दमन दीव में JDU की पूरी यूनिट BJP में शामिल