Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुदिता भार्गव संभवत: कनेक्टीकट के गवर्नर की दावेदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mudita Bhargava
, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (13:00 IST)
म‍िडलटन। स्थानीय ग्रीनविच टाइम की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अमेरिकी मुदिता भार्गव अपने आपको स्टेट ऑफिस, गवर्नरशिप, के लिए तैयार कर रही हैं।विदित हो कि वर्ष 2016 के दौरान उन्होंने कनेक्टीकट स्टेट हाउस के लिए 151 डिस्ट्रिक्ट से प्रवेश पाने की कोशिश की थी लेकिन वे असफल रही थीं। 
 
‍हाल की एक रिपोर्ट में प्रकाशन ने कहा था कि भार्गव ने संभवत: 2018 में गवर्नरशिप की ओर कदम है। इससे पहले उन्होंने कनेक्टीकट डेमोक्रेटिक पार्टी के उप प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। जनवरी से सुश्री भार्गव इस पद पर थीं और उन्होंने 15 अगस्त को लिए पार्टी प्रमुख निक बैलेटो को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इस बारे में भार्गव का कहना था कि वे राज्य के गवर्नरशिप का चुनाव लड़ने के लिए विचार कर रही हैं। 
 
हालांकि उन्होंने अपने पत्र में पद का नाम नहीं बताया तो लेकिन समझा जाता है कि वे गवर्नर पद पर विचार कर रही हैं। कनेक्टीकट के वर्तमान गवर्नर डैनल मैलोय वर्ष 2018 में तीसरी बार गवर्नर पद का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
 
भार्गव ने अपना करियर फाइनेंशियल इंडस्ट्री में बिताया है और उनका कहना है कि उन्हें संभावित दावेदारी के लिए इंडस्ट्री से भी सहायता मिली है। उनका कहना है कि उन्होंने गवर्नर को लिखे पत्र में राज्य की समस्याओं के बारे में विस्तार से लिखा था। उनका कहना है कि उनके पास इन समस्याओं का समाधान है और वे इसे हल कर सकती हैं। 
 
भार्गव ने अपने इस्तीफे में चार्लोट्सविले, वर्जीनिया की हिंसा के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प की 'घृणा और धर्मांधता की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के बाद उनके विचार बदल गए और उन्होंने बुनियादी तथा प्रगतिशील मूल्यों को बढ़ाने का फैसला किया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झड़ रहे हैं बाल, तो करें ये योगासन