Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिरडी हवाई अड्डे को मिला लाइसेंस

हमें फॉलो करें शिरडी हवाई अड्डे को मिला लाइसेंस
, गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (20:58 IST)
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने महाराष्ट्र के शिरडी हवाई अड्डे को एरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया है जिससे वहां जल्द ही विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इस धार्मिक स्थल पर हर महीने लाखों की संख्या में लोग आते हैं।
 
डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक ललित गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि शिरडी हवाई अड्डे को दिन में विमानों के परिचालन के लिए एरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया गया है। परिचालन के लिए सभी मानकों को पूरा करने के बाद यह लाइसेंस जारी किया गया है।
 
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के काकडी गांव में बने इस हवाई अड्डे का विकास राज्य सरकार की महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी ने किया है। इसके लिए डीजीसीए ने वर्ष 2011 में सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसका रनवे 2,500 मीटर लंबा है और यह ए320 तथा बी737 जैसे कोड 3सी विमानों के परिचालन में सक्षम है। 
 
शिरडी में साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है और यह राज्य में सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला स्थान है। इस धार्मिक स्थल पर हर महीने लाखों की संख्या में लोग आते हैं। राज्य सरकार का मानना है कि वहां हवाई यात्रा की बड़ी संभावना है। 
 
राज्य के अनुरोध पर केंद्र की सस्ती विमान सेवा वाली योजना 'उड़ान' से इसे बाहर रखा गया है, क्योंकि 'उड़ान' में शामिल होने से हवाई अड्डे से सप्ताह में दो से ज्यादा उड़ानों का परिचालन नहीं हो सकता। महाराष्ट्र सरकार पहले से ही विमान सेवा कंपनियों से बात कर रही है और उम्मीद है कि यहाँ से विमान सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता वनडे : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का ताजा हाल