Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजी ब्रार वाटर क्वालिटी कंट्रोल बोर्ड में नियुक्त

हमें फॉलो करें राजी ब्रार वाटर क्वालिटी कंट्रोल बोर्ड में नियुक्त
कैलिफोर्निया। भारतीय अमेरिकी राजी ब्रार को कैलिफोर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन ने हाल ही में कैलिफोर्निया की सेंट्रल वेली रीजनल वाट्‍र कंट्रोल बोर्ड में नियुक्त किया गया है। विदित हो कि इससे पहले राजी को गवर्नर ब्राउन ने 15 वीं डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चरल असोसिएशन में नामित किया था। राजी को 5 दिसंबर, 2016 को पद की शपथ दिलाई थी।


 
वाटर बोर्ड राज्य की 32 काउंटीज में पानी की गुणवत्ता की जांच करता है। फ्रेस्नो, कैलिफोर्निया में पैदा हुई राजी ब्रार पहली पीढ़ी की भारतीय-अमेरिकी हैं। उनके माता-पिता खेतों में काम करते थे और वे 1975 में पंजाब से अमेरिका में बसने के लिए गए थे। ब्रार इससे पहले अर्विन, कैलिफोर्निया की सिटी काउंसिल के लिए भी चुनी गई थीं जहां वे 2006 से 2008 तक अपने पद पर बनी रहीं हैं। 
 
इससे पहले वे सान जोकिन वैली एयर पॉल्यूशन कंट्रोल डिस्ट्रिक्ट की बोर्ड मेंबर भी चुनी जा चुकी हैं। विदित हो कि वर्ष 2007 में उन्हें कैलिफोर्निया में सीनेट डिस्ट्रिक्ट 16 की 'वूमन ऑफ द इयर' भी चुनी जा चुकी हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, बेकर्सफील्ड से जीव विज्ञान में स्नातक तथा स्वास्थ्य रक्षण प्रशासन में परास्नातक डिग्री ली है।   
 
वे 2003 से कंट्रीसाइड मार्केट एंड रेस्टोरेंट्‍स की ऑपरेटर और मालकिन हैं और वे अपने परिवार के बहुत सारे काम भी करती हैं। राजी विवाहित हैं और दो बेटों की मां हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्चों की कविता : रेल यात्रा...