देवशयनी एकादशी के दिन इन चीजों का त्याग करना चाहिए।
देवशयनी एकादशी के दिन पलंग पर सोना, भार्या का संग करना, झूठ बोलना, मांस, शहद और दूसरे का दिया दही-भात आदि का भोजन करना, मूली, पटोल एवं बैंगन आदि का त्याग कर देना चाहिए।
इसके साथ ही निम्न चीजों का त्याग करने से जीवन में आनेवाले कष्टों से मुक्ति मिलती है। आइए जानें-
* मधुर स्वर के लिए गुड़ का।
* दीर्घायु अथवा पुत्र-पौत्रादि की प्राप्ति के लिए तेल का।
* शत्रुनाशादि के लिए कड़वे तेल का।
* सौभाग्य के लिए मीठे तेल का।
* स्वर्ग प्राप्ति के लिए पुष्पादि भोगों का।
* प्रभु शयन के दिनों में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य जहां तक हो सके न करें।
********
देवशयनी एकादशी के दिन क्या ग्रहण करें :-
* देह शुद्धि या सुंदरता के लिए परिमित प्रमाण के पंचगव्य का।
* सर्वपापक्षयपूर्वक सकल पुण्य फल प्राप्त होने के लिए एकमुक्त, नक्तव्रत, अयाचित भोजन या सर्वथा उपवास करने का व्रत ग्रहण करें।
* वंश वृद्धि के लिए नियमित दूध का सेवन किया जाना चाहिए।