Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Festivals in July: श्रावण मास के आगामी तीज-त्योहार एक नजर में, जानिए

हमें फॉलो करें webdunia
festivals in July 2020
 
हिंदू कैलेंडर अनुसार श्रावण और भाद्रपद 'वर्षा ऋतु' के मास हैं। यह माह जुलाई, अगस्त, सितंबर में पड़ता है। यह समय नया जीवन लेकर आता है। इस ऋतु में चार्तुमास, श्रावण मास, हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी सबसे बड़े त्योहार हैं।

इसके साथ ही श्रावण मास में सूर्य कर्क संक्रांति, गणेश चतुर्थी, कामिका एकादशी, मौना पंचमी, सावन शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी व्रत, मंगला गौरी व्रत, श्राद्ध अमावस्या और पुत्रदा/पवित्रा एकादशी आदि व्रत भी आते हैं। 
 
अत: जुलाई माह में निम्न प्रमुख त्योहार रहेंगे- 
 
1 जुलाई 2020, बुधवार को जहां देवशयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी रहीं। वहीं 5 जुलाई को गुरु-पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत मनाया गया। इसके साथ ही 8 जुलाई, बुधवार को संकष्टी चतुर्थी व्रत तथा 16 जुलाई को कामिका एकादशी एवं कर्क संक्रांति पर्व मनाया जाएगा।

18 जुलाई, शनिवार को मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत तथा 20 जुलाई, सोमवार को श्रावण मास की अमावस्या मनाई जाएगी। 23 जुलाई, गुरुवार को हरियाली तीज, 25 जुलाई, शनिवार को नाग पंचमी तथा 30 जुलाई, गुरुवार को श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी मनाई जाएगी और 3 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। 
 
इसके साथ ही इस बार श्रावण में 5 सोमवार पड़ेंगे, जिसमें 3 सोमवार कृष्ण पक्ष और 2 शुक्ल पक्ष में आएंगे। इसके साथ ही श्रावण मास में 10 जुलाई को मौना पंचमी और 7 जुलाई, 14 जुलाई, 21 जुलाई और 28 जुलाई को मंगला गौरी व्रत का पर्व मनाया जाएगा।  जुलाई माह के इन प्रमुख पर्वों के समय में चारों तरफ धर्म की धारा बहेगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रावण मास में किस तरह के व्रत रखें और किस तरह के नहीं, जानिए..