Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ललिता जयंती 9 फरवरी 2020 के दिन पढ़ें मां ललिता का दुर्लभ मंत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें ललिता जयंती 9 फरवरी 2020 के दिन पढ़ें मां ललिता का दुर्लभ मंत्र
lalita Mata

आदिशक्ति त्रिपुरा सुंदरी माँ देवी ललिता सभी दस महाविद्याओं में से एक हैं। मां के इस स्वरुप की उपासना अत्यंत फलदायक होती है।  पौराणिक कथाओं के अनुसार यदि साल में एक बार भी इनकी सच्ची आराधना कर ली जाए तो व्यक्ति को हर प्रकार का सुख प्राप्त हो जाता है। 
 
साल 2020 में 9 फ़रवरी रविवार के दिन ललिता जयंती मनाई जाएगी। आज हम आपको ललिता जयंती के चमत्कारिक मंत्र के बारे में में बता रहे हैं जो सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने में कारगर है। 
 
इस दिन प्रातःकाल माता की उपासना की जाती है। पुराणों के अनुसार मां की 2 भुजाएं हैं, वे गौर वर्ण हैं और कमल पर विराजमान है। 
 
प्रातःकाल स्नान के बाद मां का श्रृंगार कर उनकी विधिवत पूजा करें और अंत में माता का ध्यान करते हुए इस प्रभावशाली मंत्र का जाप करें। 
 
“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौ: ॐ ह्रीं श्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौ: ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं नम:।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kumbh sankranti : सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश, 12 राशियों पर होगा बड़ा असर