Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(एकादशी व्रत)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण एकादशी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- वरुथिनी एकादशी, सत्य सांईं महा.दि.,वल्लभाचार्य ज.
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia

बहुत जरूरी भाईचारा!

- रामेश्वर

Advertiesment
हमें फॉलो करें धर्म कविता
ND

मैंने बाइबिल को सराहा, कुरान को इज्जत बख्शी
फिर मेरी रामायण पर हल्ला क्यों है?

तुमने यीशु की प्रार्थना की, राम की पूजा की है
फिर इतना बेगाना मेरा अल्ला क्यों है?

तुमने अपने धर्मग्रंथ में कहीं पढ़ा है मारो-काटो
मेरा मजहब भी कहता है इंसानों को मत बाँटो

घर जलने पर हिन्दू-मुस्लिम क्या अलग तरीके से रोते हैं?
बेटे के मरने पर क्या इनके आँसू अलग-अलग होते हैं?

जब दर्द हमारा एक है, और अहसास हमारा एक
फिर हमें बाँटता पंडित क्यों है, मुल्ला क्यों है?

क्या महमूद का कारखाना मोहन के बिन चल सकता है?
जमुना के खेतों में भी जुम्मन का पसीना बहता है

रजिया रधिया के संग सावन में झूला करती है
हरिया की गय्या हमीद की बकरी के संग चरती है

webdunia
ND
जब बिना एकता नहीं गुजारा, बहुत जरूरी भाईचारा
फिर अर्जुन का दुश्मन अब्दुल्ला क्यों है?

तुमने हमको काफिर बोला, हम तुमको शैतान कह गए
नफरत की इस रक्त नदी में पैगंबर-भगवान बह गए

माँ के गर्भ से मैं जन्मा हूँ, तुम क्या कहीं और से आए?
अंत में सब मिलते मिट्टी में, तुम क्या अमृत पीकर आए?

आने की जब राह एक है, और जाने की भी एक
फिर अपना अलग-अलग ईश्वर-अल्लाह क्यों है?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi