Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूनिवर्सिटी ने दिया 25 लाख का इनाम, छात्रा विनेश करती हैं यह कोर्स

LPU ने विनेश को 25 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूनिवर्सिटी ने दिया 25 लाख का इनाम, छात्रा विनेश करती हैं यह कोर्स

WD Sports Desk

, गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (17:08 IST)
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलिम्पिक के कुश्ती के फाइनल में पहुँचने के बाद वज़न ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बावजूद 25 लाख रुपये की नकद राशि देने की घोषणा की। विनेश एलपीयू में एमए मनोविज्ञान की छात्रा हैं और एलपीयू ने ओलिम्पिक में रजत पदक विजेता को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की हुई थी।

विनेश का वज़न 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया था।एलपीयू के संस्थापक कुलपति और राज्य सभा सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने यहाँ जारी बयान में कहा,“हमारे लिए विनेश अब भी पदक विजेता ही हैं। यहाँ तक के सफर में उनका समर्पण, कौशल मान्यता की हकदार है और हमें उन्हें 25 लाख रुपये का पुरस्कार देते हुए गर्व महसूस हो रहा है, जो हमने रजत पदक विजेत को देने का ऐलान किया हुआ था।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के लिए कुश्ती में बड़ी खुशखबरी, अमन सेहरावत पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे