Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रेक के दौरान घुड़सवारी, भरतनाट्यम और स्केटिंग में हाथ आजमाएंगी मनु भाकर

हमें फॉलो करें Manu Bhaker

WD Sports Desk

, शनिवार, 17 अगस्त 2024 (15:08 IST)
लगातार अभ्यास के दौरान पिस्टल रिकॉइल से उनके निशानेबाजी वाले हाथ में घाव हो गया लिहाजा ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर अब तीन महीने तक ब्रेक की हकदार है लेकिन यह उनके लिये छुट्टी नहीं होगी।
 
मनु के रूटीन में कोई बदलाव नहीं होगा यानी वह सुबह छह बजे उठकर योग करेंगी। इसके अलावा वह अपने कुछ शौक भी पूरे करना चाहती है जिसमें घुड़सवारी, स्केटिंग, भरतनाट्यम और वॉयलिन का अभ्यास शामिल है।
 
बाईस वर्ष की मनु शुक्रवार को अपने कोच और महान निशानेबाज जसपाल राणा के साथ पीटीआई मुख्यालय आई जहां उन्होंने संपादकों के साथ खुलकर बातचीत की।
webdunia


 
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु ने कहा ,‘‘ अब मेरे पास ब्रेक है तो मैं फिर से मार्शल आर्ट्स का अभ्यास कर सकती हूं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे पास पहले उतना समय नहनीं था लेकिन अब अपने शौक के लिये समय निकाल सकती हूं। मुझे घुड़सवारी का शौक है , स्केटिंग और फिटनेस वर्कआउट का शौक है। इसके अलावा मैं भरत नाट्यम सीख रही हूं । मुझे भारतीय नृत्य शैलियां पसंद है। वॉयलिन बजाना भी सीख रही हूं।’’
 
मनु ने ‘ छुट्टी’ के लिये अपनी ‘बकेट लिस्ट’ का खुलासा किया तो राणा के चेहरे पर मुस्कान आ गई जिन्होंने घुड़सवारी के लिये मना किया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ फिर उसे एक पीस में लौटना होगा।’’ यह सुनकर मनु हंस पड़ी।
 
राणा ने कहा ,‘‘ उसे स्केटिंग और घुड़सवारी नहीं करनी चाहिये क्योंकि कुछ भी होगा तो वह जिम्मेदार होगी। यह सोचकर कौन घोड़े पर बैठता है कि वह गिर जाएगा।’’
 
मनु ने कहा ,‘‘ मैं ओलंपिक खत्म होने का इंतजार कर रही थी । मुझे घुड़सवारी करनी है। मुझे स्काय डाइविंग, स्कूबा डाइविंग भी करनी है । मैने लंबा इंतजार किया है ।’’
कोच राणा ने कहा ,‘‘ इस चोट की वजह से हम उसे तीन महीने का ब्रेक दे रहे हैं। उसे पिछले आठ महीने से यह घाव है जो अभी तक भरा नहीं है । इसलिये आराम जरूरी है। हमने विश्व कप की घोषणा से बहुत पहले यह फैसला लिया था। इस ब्रेक में वह बस निशानेबाजी नहीं करेगी लेकिन सुबह योग वगैरह सब करेगी।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना प्रमुख ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय सेना के खिलाड़ियों को किया सम्मानित