Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या होगी निशानेबाजी की हैट्रिक? यह निशानेबाज पहुंचा फाइनल में

स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस फाइनल में, ऐश्वर्य प्रताप चूके

हमें फॉलो करें क्या होगी निशानेबाजी की हैट्रिक? यह निशानेबाज पहुंचा फाइनल में

WD Sports Desk

, बुधवार, 31 जुलाई 2024 (15:48 IST)
भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है लेकिन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर चूक गए।कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 (38 एक्स) का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे । वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 (33 एक्स) का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं।

कुसाले ने नीलिंग में 198 (99 और 99), प्रोन में 197 (98 और 99) और स्ट्रैंडिंग पोजिशन में 195 ( 98 और 97 ) स्कोर किया । वहीं ऐश्वर्य प्रताप ने नीलिंग में 197 (98 और 99), प्रोन में 199 (100 और 99) और स्ट्रैंडिंग पोजिशन में 193 ( 95 और 98 ) स्कोर किया।

चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है।स्पर्धा का फाइनल बृहस्पतिवार को खेला जायेगा।
पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में कुसाले, ऐश्वर्य प्रताप और अखिल श्योराण ने टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था। कुसाले कोल्हापूर में तेजस्विनी सावंत के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं। वह पिछले साल एशियाई खेलों में इस स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान पर रहे थे।पेरिस ओलंपिक में भारत को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य दिलाया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

18वीं रैंक के लक्ष्य ने तीसरी रैंक के क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराकर किया उलटफेर