नई दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राज्यसभा में कहा कि पश्चिम उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब में वर्ष 2019 -20 के दौरान पराली जलाने की घटनाओं में 19.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
तोमर ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और कई योजनाएं चला रही है।
उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब तथा दिल्ली में पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए 1151.80 करोड़ रुपए की एक केंद्रीय योजना शुरू की है। इसके तहत चारों क्षेत्रों को राशि जारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत किसानों को 56 हजार 290 मशीनों की आपूर्ति की जा चुकी है। वर्ष 2019-20 के दौरान 46 हजार 578 मशीनों की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को फसलों के अवशेष निपटान के लिए नकद सहायता राशि भी दी जा रही है।