नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु को 60 साल से घटाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। सरकार से प्रश्न किया गया था कि क्या वह कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति को आयु को 60 वर्ष अथवा 33 साल की सेवा अवधि पूरी होने, इनमें से जो भी कम हो करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
सब्सिडी छोड़ने को राजी हुए सांसद : सांसदों ने संसद की कैंटीन में खाद्य वस्तुओं पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ने का सर्वानुमति से निर्णय किया है। यह निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सुझाव के बाद किया।