कोरोना वायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र में गणेश उत्सव शुरू
मुंबई एवं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में शनिवार को 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो गया लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण इस बार पहले जैसी रौनक नहीं है।
महाराष्ट्र सरकार ने 'गणेशोत्सव' समारोहों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने और विसर्जित करने के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए।
सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा की ऊंचाई को सीमित कर दिया गया है। पंडालों के लिए प्रतिमा की ऊंचाई अधिकतम चार फुट और घरों पर स्थापना के लिए अधिकतम दो फुट होनी चाहिए।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस वर्ष लोगों में उत्साह और जज्बा अपेक्षाकृत कम है। इस वर्ष महामारी के कारण फूल विक्रेता, मिठाई विक्रेता, सजावट का सामान बेचने वाले, आभूषण विक्रेता और ट्रांसपोर्टर को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मुंबई और आसपास के जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है लेकिन फिर भी लोग 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे के साथ अपने घरों से निकलकर भगवान गणेश की प्रतिमा लेने गए।