Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया आनंद

webdunia
नैनीताल। कुमाऊं में नैनीताल, अल्‍मोड़ा, मुक्‍तेश्‍वर और मुनस्‍यारी में बहुप्रतीक्षित हिमपात होने से अब कारोबारियों और उद्यान कास्तकारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहले से यहां मौजूद पर्यटक ने मौसम का भरपूर लुत्‍फ उठाया।
webdunia
अब इन क्षेत्रों में पर्यटकों की पर्यटन स्‍थलों पर तादाद बढ़ने की संभावना है। नैनीताल, अल्‍मोड़ा, मुक्‍तेश्‍वर और मुनस्‍यारी में यह सीजन का पहला हिमपात है।
webdunia
शुक्रवार को बर्फबारी का लुत्फ उठाने सैलानियों का हिमपात वाले क्षेत्रों में पहुंचना शुरू हो गया। इन क्षेत्रों में बर्फानी हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के मुनस्यारी जिसे हिम नगरी भी कहते हैं में भी हिमपात हुआ है।
webdunia
पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते दो दिन से जारी बर्फबारी अब थम गई है। मसूरी की वादियां पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई हैं। बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर रात तक मसूरी में बर्फ गिरी।
webdunia
बर्फबारी की सूचना मिलते ही नगर में पर्यटक उमड़ पड़े। वहीं, शहर में रुक रुककर बारिश और बर्फबारी होती रही। शहर के सबसे ऊंचाई वाले लालटिब्बा क्षेत्र में जमकर हिमपात हुआ।