CAB : गुवाहाटी में कर्फ्यू, सेना ने किया फ्लैग मार्च
गुवाहाटी। नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभालने के लिए बुधवार को असम के गुवाहाटी में अनिश्चिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। कई स्थानों पर सेना और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च भी किया।
असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शाम छह बजकर 15 मिनट पर कर्फ्यू लगाया गया था जिसे अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हम समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसी के अनुसार कर्फ्यू हटाने के संबंध में निर्णय लेंगे।