हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने निहारी अटल टनल
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि अटल टनल प्रदेश के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। दत्तात्रेय आज कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिला के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन अटल टनल रोहतांग पहुंचे।
दत्तात्रेय ने कहा कि टनल की इंजीनियरिंग बेमिसाल है और दस हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर बनी यह विश्व की सबसे लंबी टनल है।
इस अत्याधुनिक सुरंग के निर्माण के लिए राज्यपाल ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों और इंजीनियरों को बधाई देते हुए कहा कि इंजीनियरों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
बंडारू दत्तात्रेय ने इससे पहले नॉर्थ पोर्टल में स्कीइंग का भी लुत्फ उठाया।