Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्मी में भी रहे गार्डन में बहार

webdunia
गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए गार्डनिंग के शौकीन फूलों के पौधे नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी विभिन्न प्रजातियों के पौधे हैं, जिनके लिए बहुत कम मात्र में पानी की जरूरत होती है।
webdunia
ऐसे पौधों की जानकारी दे रहे हैं, जो कम पानी में पनपते हैं। अतः ऐसे पौधों को लगाकर वाटिका व गमलों की रौनक बरकरार रख सकते हैं। यूफोर्बिया, सकुलेंट, कैक्टस, बोगनविलिया, लन्टाना, अपनसियाई प्रजाति के पौधों को पानी की आवश्यकता बहुत कम होती है।
webdunia
अपनसियाई परिवार के पौधों में काटने पर दूध जैसा श्वेत तरल पदार्थ निकलता है। अत्यंत चिकने व गाढ़े तरल पदार्थ के कारण पौधे को पानी की आवश्यकता बहुत कम पड़ती है।
webdunia
अडेनियम, पैचीपोडियम के पौधे गमलों में अत्यंत आकर्षक लगते हैं। इन्हें छत अथवा बरामदा में रोपें। अधिक गर्मी होने पर हल्का-सा पानी दें।