Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिजवान और मुअज्जम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी

webdunia
गायक नुसरत फतेह अली खान की याद में रिजवान और मुअज्जम ने ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी।
webdunia
रिजवान और मुअज्जम कव्वाली ग्रुप में दोनों भाई प्रमुख गायक हैं जबकि इनके अलावा दूसरे दर्जे के गायक हैं, दो हारमोनियम वादक है और एक तबला वादक है।
webdunia
इन दोनों ने पाकिस्तान के कोक स्टूडियो में साथ मिलकर संयुक्त कार्यक्रम पेश किया है और अन्य संगीतकारों जैसे शाजिया मंजूर के साथ मिलकर भी संगीत कार्यक्रम किया है जो कि पाकिस्तान में बहुत लो‍कप्रिय हैं।
webdunia
दोनों ने वर्ष 1998 में वोमैड रिवरमीड फेस्टिवल, रीडिंग, इंग्लैंड में पहले बड़े कंसर्ट में प्रस्तुतियां दी थीं।
webdunia
रिजवान और मुअज्जम प्रसिद्ध गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं। दोनों गायकों ने अपनी गायिकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपनी प्रसिद्ध रचनाओं मय शराबी और अन्य गाने सुनाए।
webdunia
रिजवान और मुअज्जम, मुजाहिद मुबारक अली खान के बेटे हैं जो कि 90 के दशक के बाद से रिजवान-मुअज्जम कव्वाली ग्रुप में साथ मिलकर कार्यक्रम देते रहे हैं।