NEET-JEE परीक्षा का विरोध कर रहे सपा छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज
        
        
        
		            
            
               
              
					लखनऊ। नीट और जेईई (NEET-JEE) परीक्षा के विरोध में राजभवन घेरने जा रहे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई गईं।              
             
           
		            
            
               
              
					राजभवन की ओर कूच कर रहे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने राजभवन से पहले चौराहे पर बैरीकेडिंग लगाकर रोक लिया जिस पर छात्रों ने सरकार विरोधी नारेबाजी लगाते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया।              
             
           
		            
            
               
              
					वहां मौजूद पुलिस बल ने चेतावनी देते हुए कार्यकर्ताओं को वापस जाने को कहा और नहीं मानने पर छात्रों के ऊपर जमकर लाठियां चलाई गईं, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।              
             
           
		            
            
               
              
					गौरतलब है कि सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पिछले कई दिनों से नीट और जेईई परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।              
             
           
		            
            
               
              
					पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।