अब 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का मशहूर मुगल गार्डन
नई दिल्ली। इतिहास के कई किस्से-कहानी खुद में समेटे हुए राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम सरकार ने बदल दिया है। अब यह गार्डन 'अमृत उद्यान' (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा।
करीब 15 एकड़ में फैले इस बाग में ट्यूलिप, गेंदा, स्वीट विलियम समेत देशी-विदेशी फूलों की कई प्रजातियां हैं।
यह विश्व के सबसे अच्छे उद्यानों में से एक है।
खबरों के अनुसार, रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर करीब 15 एकड़ में फैले इस अमृत उद्यान में 10 से अधिक गार्डन हैं।
इस अमृत उद्यान में ट्यूलिप, गेंदा, स्वीट विलियम समेत देशी-विदेशी फूलों की कई प्रजातियां हैं।
गुलाब की 150 प्रमुख प्रजातियां हैं, जिसके कारण यह विश्व के सबसे अच्छे उद्यानों में से एक माना जाता है।