'कोरोना-कर्फ़्यू' के बीच अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ मंदिर की सालाना रथयात्रा को इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकारी आदेश पर आज कर्फ़्यू के बीच निकाला गया।
इस बार रथयात्रा लगभग चार घंटे यानी एक तिहाई समय में ही पूरी हो गई जबकि सामान्य वर्षों में इसमें 12 से 14 घंटे का समय लगता है।
यात्रा कोरोना प्रोटकाल के अनुरूप आयोजित हुई। क़रीब 14 किमी लम्बे रथयात्रा मार्ग पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की व्यापक व्यवस्था और तैनाती थी। 15 ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के ज़रिए भी निगरानी की जा रही थी।
रथयात्रा क़रीब चार घंटे में ही अपराह्न 11 बजे निज मंदिर वापस लौट आई। इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
इस दौरान प्रसाद वितरण नहीं हुआ। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के तीन रथनुमा वाहन और मंदिर महंत का वाहन समेत केवल पांच वाहन ने ही भाग लिया।