गुलाबी ठंडक में गुनगुनी धूप का आनंद लेते जंगल का राजा
लॉकडाउन के बाद एक बार फिर चिड़ियाघर दर्शकों से गुलजार हो गए हैं। मौसम में भी ठंडक घुल गई है। वन्य प्राणियों को भी ठंड में गुनगुनी धूप आनंददायक लगने लगी है। ऐसे में लखनऊ के चिड़ियाघर में धूप का आनंद लेते हुए एक शेर...
शेर सबसे ताकतवर प्राणी है और सारे जानवरों में वह निडर भी होता है इसलिए जंगल का राजा कहलाता है....
शेर हमेशा से शक्ति और उग्रता का प्रतीक रहा है।