एयर शो में 'सारंग' हेलीकॉप्टरों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
पटना। पटना जिले के बिहटा स्थित वायु सेना स्टेशन में स्वदेशी सारंग हेलीकॉप्टरों द्वारा तरह-तरह के हैरतअंगेज व साहसिक करतब दिखाए गए। इस भव्य एयर शो को देखकर स्कूली बच्चे रोमांचित हो उठे।
आम लोगों ने भी एयर शो का लुत्फ उठाया।