बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले से लालकृष्ण आडवाणी खुश
नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद भाजपा के वयोवृद्ध नेता व देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा- यह निर्णय उन्हीं अन्य फैसलों के अनुरूप है
...जिसने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उनके सपने का मार्ग प्रशस्त किया। आडवाणी इस मामले के 32 आरोपियों में एक और रामजन्मभूमि आंदोलन के अगुवा थे।
अदालत के फैसले के बाद 92 वर्षीय आडवाणी अपने कमरे से बाहर निकले और 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए मीडिया का अभिवादन किया।