Coronavirus: मास्क पहनकर मां गंगा की आरती!
वाराणसी। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर वाराणसी में गंगा आरती में आम श्रद्धालुओं के शामिल होने पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। इसी के मद्देनजर बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर मास्क लगाकर सांकेतिक आरती की गई।
गंगा आरती के आयोजक संस्था गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि एक स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने पर रोक के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है, लेकिन आरती की परंपरा का निर्वहन पहले की तरह नियमित तौर पर किया जाएगा।
बिना कार्य के गंगा घाटों पर घूमने तथा पर्यटन करने वालों पर भी रोका लगा दी गई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश एवं दर्शन पूजन पर रोक लगा दी गई थी।
आदेश की अवहेलना करने वालों पर उचित कार्यवाई करने का आदेश दिया गया है।